VIDEO : आउट होकर वॉर्नर ने दिखाई अंपायर को आंख, 8 सेकेंड तक दिखाया गुस्सा
David Warner stares umpire nitin menon after giving out lbw: चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में डेविड वॉर्नर जब आउट हुए तो वो अंपायर नितिन मेनन को घूरते हुए नज़र आए।
आईपीएल 2022 के 55वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। इस मैच में 209 रनों के पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम सिर्फ 117 रनों पर ही ढेर हो गई। इस मैच में वॉर्नर नहीं चले तो कोई भी नहीं चला। हालांकि, इस मैच में जिस तरह से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आउट हुए वो अंपायर नितिन मेनन के फैसले से काफी नाखुश दिखे।
महेश थीक्षणा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर वॉर्नर को पवेलियन जाना पड़ा। हालांकि, उन्हें अंपायर के कॉल नियम के कारण आउट दिया गया। थीक्षणा की अपील के बाद अंपायर नितिन मेनन ने अपनी उंगली उठा दी और तभी वॉर्नर ने डीआरएस लेने का फैसला किया लेकिन क्योंकि अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था इसी कारण अंपायर्स कॉल उनके पक्ष में नहीं गई।
Trending
आउट होने के बाद वॉर्नर काफी नाखुश दिखे और नितिन मेनन को घूरते रहे। वो लगभग 8 सेकेंड तक मेनन को घूरकर अपना गुस्सा दिखाते हुए पवेलियन की ओर गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस वॉर्नर को ट्रोल भी कर रहे हैं। वॉर्नर ने आउट होने से पहले 12 गेंदों में 19 रन बनाए।
That stare from #DavidWarner to one of most pathetic umpires (#NitinMenon) of #IPL2022
— Bhartendu Sharma (@BhartenduSA) May 8, 2022
This year's umpiring has been absolutely terrible. Must say that! @IPL pic.twitter.com/P0ORJEQJQo
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
वहीं, इस मैच की बात करें तो इस बड़ी हार के चलते दिल्ली ने खुद ही अपनी राह मुश्किल बना ली है और अब उन्हें आगे आने वाले सभी मैच जीतने होंगे। अगर ऋषभ पंत की टीम एक भी मैच हारी तो इस सीज़न प्लेऑफ खेलने का उनका सपना धरा का धरा रह जाएगा।