वार्म-अप मैच में स्टीव स्मिथ का शतक लेकिन इंग्लैंड के फैन्स ने ऐसा कहकर किया अपमान Images (Twitter)
लंदन, 26 मई | विश्व कप अभ्यास मैच खेलने द रोज बाउल मैदान पर पहुंचे आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर का दर्शकों ने मजाक उड़ाया। आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को वार्म अप मैच में 12 रनों से हरा दिया है।
वार्नर कप्तान एरॉन फिंच के साथ सलामी बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने 55 गेंदों पर 43 रन बनाए। वह लियाम प्लंकट का शिकार बने। आउट होकर जब वह वापस पवेलियन लौट रहे थे तब स्टैंड में लोगों ने उनका मजाक उड़ाया।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें प्रशंसक मैदान के कोने पर टेस्ट क्रिकेट की पोशाक में सैंडपेपर लिए हुए हैं। क्रिकेट राइटर क्रिस स्टोक्स ने ट्वीट किया है कि स्मिथ को लोगों ने चीट, चीट, चीट, के नाम से चिढ़ाया।