Most Runs For Australia: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वॉर्नर ने 83 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 38 रन की पारी खेली।
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अपनी पारी में 20वां रन बनाते ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।
वॉर्नर के अब तीनों फॉर्मेट को मिलकर 371 मैच की 460 पारियों में 18515 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके 493 मैच की 548 पारियों में 18515 रन दर्ज हैं। 27368 रन के साथ रिकी पोटिंग पहले स्थान पर हैं।
David Warner currently 21*
— Swamp (@sirswampthing) December 26, 2023
Most international runs for Australia
27,368 - Ricky Ponting
18,498 - DAVID WARNER
18,496 - Steve Waugh
17,698 - Allan Border
17,112 - Michael Clarke
@CricketAus #AUSvPAK