Advertisement
Advertisement

WATCH: वॉर्नर-हेड ने बनाया विल जैक्स का भूत, 1 ओवर 3 छक्कों समेत लूटे 22 रन

डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हैड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 17वें मुकाबले में इंग्लैंड के स्पिनर विल जैक्स की जमकर कुटाई करते हुए उनके एक ही ओवर से 22 रन लूट लिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 08, 2024 • 23:34 PM
WATCH: वॉर्नर-हेड ने बनाया विल जैक्स का भूत, 1 ओवर 3 छक्कों समेत लूटे 22 रन
WATCH: वॉर्नर-हेड ने बनाया विल जैक्स का भूत, 1 ओवर 3 छक्कों समेत लूटे 22 रन (Image Source: Google)
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 17वें मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया लेकिन ट्रैविस हैड और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने जोस बटलर के इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 5 ओवरों में 70 रन बना दिए। इस तूफानी साझेदारी ने चौके-छक्कों की शुरुआत पारी के दूसरे ओवर से की और पहला शिकार विल जैक्स बने।

बटलर ने विल जैक्स को दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन ये बुरी तरह से इंग्लैंड के लिए उल्टा पड़ गया, क्योंकि इन दोनों बल्लेबाजों ने विल जैक्स के इस ओवर में तीन छक्कों समेत 22 रन लूट लिए। इस ओवर की पहली गेंद पर हैड ने डीप मिड-विकेट पर स्लॉग-स्वीप करते हुए छक्का मारा। हेड ने अगली गेंद को फिर से स्लॉग किया और इस बार डीप मिड-विकेट पर एक बड़ा और बेहतर छक्का लगाया।

Trending


इसके बाद तीसरी गेंद पर हेड ने तीन रन लिए और वार्नर स्ट्राइक पर आ गए। वॉर्नर ने भी स्ट्राइक पर आने के बाद जैक्स पर रहम नहीं दिखाया और एक प्यारा स्वीप शॉट खेला जो डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्के के लिए चला गया और अंततः इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 22 रन मिल गए। इस ओवर में जैक्स की पिटाई कैसे हुई, ये देखने के लिए आप नीचे वाला वीडियो देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नाथन एलिस की जगह पैट कमिंस को शामिल किया।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), फिल सॉल्ट, विल जैक, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड। 

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement