26 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में हुए पांचवें और अंतिम वन डे मैच में डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने इतिहास रच दिया। इन दोनों की ने मिलकर साझेदारी कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। वॉर्नर और हेड की जोड़ी ने मिलकर पाकिस्तान गेंदबाजों की जमकर धुनाई की औऱ 41.3 ओर में पहले विकेट के लिए 284 रन जोड़े। यह वन डे क्रिकेटे इतिहास में पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 3 रन से चुक गए।
पहले टी- 20 में भारत को हराकर इंग्लैंड ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनत जयसूर्या और उपुल थरंगा के नाम है जिन्होंने मिलकर 1 जुलाई 2006 को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 286 रनों की साझेदारी की थी। इसके साथ यह ऑस्ट्रेलिया की अपने घर में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले स्टीव स्मिथ ने वॉर्नर के साथ मिलकर 2015 में पर्थ में 260 रन बनाए थे। इसके अलावा यह पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई की सबसे बड़ी साझेदारी है।