मार्च 18, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के होमटाउन रांची में खेला जा रहा है। कंगारूओं ने अपनी पहली पारी में 451 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। रांची टेस्ट मैच में अपने बल्ले से जौहर दिखाने में नाकाम रहे डेविड वॉर्नर इन दिनों ट्विटर पर काफी चर्चा में हैं। दरअसल वे अपनी बेटी की वजह से सुर्खियों में बने हैं।
गौरतलब है कि भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कभी उनकी बेटी के साथ बेंग्लुरू के होटल के बाहर देखा गया तो कभी पुणे में उनकी बेटी को हिन्दी गानों पर ठुमके लगाते हुए देखा गया।
अब फिर से डेविड वॉर्नर ने अपनी बेटी की एक वीडियो इंस्टाग्राम अंकाउंट पर पोस्ट की है। इस वीडियो में डेविड वॉर्नर एक शोरूम में हैं जहां उनका एक बड़ा सा कट-आउट रखा हुआ है। वॉर्नर की बेटी दूर जब दूर से उस कट आउट को देखती हैं तो उन्हें लगता है कि वाकई में उनके पापा डेविड वॉर्नर वहां खड़े हैं और वह आकर कट-आउट से लिपट जाती है।