Advertisement

OMG कुलदीप यादव और भुवनेश्वर की गेंदबाजी रन-अप पर डेविड विली ने लगाए गंभीर आरोप

6 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच कार्डिफ में खेला जाएगा। भारत की टीम ने पहला टी-20 मैच 8 विकेट से जीतकर 1- 0 से बढ़त बना ली है। पहले टी-20 में भारत के तरफ से कुलदीप

Advertisement
OMG कुलदीप यादव और भुवनेश्वर की गेंदबाजी रन अप पर डेविड विली ने लगाए गंभीर आरोप  Images
OMG कुलदीप यादव और भुवनेश्वर की गेंदबाजी रन अप पर डेविड विली ने लगाए गंभीर आरोप Images (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 06, 2018 • 01:57 PM

6 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच कार्डिफ में खेला जाएगा। भारत की टीम ने पहला टी-20 मैच 8 विकेट से जीतकर 1- 0 से बढ़त बना ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 06, 2018 • 01:57 PM

पहले टी-20 में भारत के तरफ से कुलदीप यादव ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 5 विकेट लेने में सफल रहे थे। कुलदीप यादव की फिरकी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज पूरी तरह से बेअसर साबित हुई।

Trending

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर 

पहले टी20 के बाद इंग्लैंड टीम के डेविड विली ने भारतीय गेंदबाज डेविड विली और कुलदीप यादव के बारे में एक खास बयान दिया जो बेहद ही चौंकाने वाला है।

डेविड विली ने कहा कि भुवी और कुलदीप  की रन- अप को लेकर नाराजगी जताई है। डेविड विली ने कहा कि भुवी और कुलदीप दोनों गेंदबाज रनअप पूरा करने के बाद  गेंद करने से ठीक पहले रूक जाते हैं। जो खेल भावना के लिए बिल्कुल सही नहीं है।

डेविड विली ने कहा कि दोनों गेंदबाद इस लिए ऐसा करते हैं क्योंकि वो देखना चाहते हैं कि बल्लेबाज आखिर उस गेंद पर करना क्या चाहता है। विली ने कहा कि उन गेंदबाजों ने कई बार ऐसा किया।

मुझे नहीं पता कि आखिर में इसके पीछे क्या नियम हैं लेकिन जो भी है वो मुझे लगता है खेल भावना के अधिन है। विली ने आगे ये भी कहा कि मैं लेकिन ऐसा कभी नहीं करूंगा।

गौरतलब है कि पहले टी-20 के दौरान कुलदीपजोस बटलर के खिलाफ गेंदबाजी करने के क्रम में आखिरी समय में गेंद को रोक ले रहे थे। कुलदीप लगातार दो ओवर में ऐसा किया जिसके बाद  विली ने इसपर सवाल उठाए।

Advertisement

Advertisement