David Willey set to become the 12th Englishman to receive IPL call up ()
9 अप्रैल, (CRICKETNMORE)।चेन्नई सुपर किंग्स चोटिल होकर आईपीएल 2018 से बाहर हुए केदार जाधव की जगह इंग्लैंड के डेविड विली को टीम में शामिल कर सकती है। खबरों के अनुसार चेन्नई की टीम ने उन्हें अप्रोच किया है। विले इस फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करने का भी मादा रखते हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बता दें कि विली को काउंटी टीम यार्कशायर के लिए के लिए खेलेंगे और टीम का पहला मुकाबला शुक्रवार को एसेक्स के खिलाफ है। चेन्नई की टीम को अभी विले के जवाब का इंतजार है। वह इस साल आईपीएल में खेलने वाले इंग्लैंड के 12वें खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले सैम बिलिंग्स और मार्क वुड पहले ही चेन्नई की टीम का हिस्सा है।