भारत के खिलाफ 25 अगस्त से हेडिंग्ले में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। लॉर्ड्स में मिली 151 रनों की करारी हार के बाद इंग्लैंड ने टीम में कई बदलाव किए हैं।
नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था। वहीं खराब फॉर्म से झूझ रहे जैक क्रॉली और डोम सिबली को टीम से बाहर कर दिया गया है। सिबली पिछले दो टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे थे, उनका पिछले दस टेस्ट में औसत सिर्फ 19.77 का रहा है। वहीं क्रॉली ने पहले मैच के बाद ही प्लेइंग इलेवन में अपना स्थान गंवा दिया था।
Dawid Malan..
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 18, 2021
.
.#ENGvIND #englandcricket pic.twitter.com/ii5FXfTVOL
इसके अलावा तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। मार्क वुड भी टीम का हिस्सा हैं, जिनके कंधे में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी।