Advertisement

डेविड मलान भारत के खिलाफ चौथे टी-20 में बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम- विराट कोहली से निकलेंगे आगे

इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) के पास भारत के खिलाफ गुरुवार (18 मार्च) खेले जाने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशनल में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। मलान ने अब टी-20 इंटरनेशनल में खेली अपनी...

Advertisement
Cricket Image for डेविड मलान भारत के खिलाफ चौथे टी-20 में बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम- विर
Cricket Image for डेविड मलान भारत के खिलाफ चौथे टी-20 में बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम- विर (Dawid Malan, Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 18, 2021 • 03:01 PM

इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) के पास भारत के खिलाफ गुरुवार (18 मार्च) खेले जाने वाले चौथे टी-20 इंटरनेशनल में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। मलान ने अब टी-20 इंटरनेशनल में खेली अपनी 22 पारियों में 921 रन बनाए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 18, 2021 • 03:01 PM

मलान अगर चौथे टी-20 इंटरनेशनल में 79 रन बना लेते हैं तो इस फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में वह पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से आगे निकल जाएंगे।

Trending

आजम ने 26 पारियो में अपने 1000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। आजम ने इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था। जिन्होंने 27 पारियों में यह कारनामा किया था।  

हालांकि इस सीरीज में मलान पहले तीन टी-20 मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उन्होंने क्रमश: 24, 24* और 18 रनों की पारी खेली है।  
मलान की टी-20 इंटरनेशनल में 51.16 की शानदार औसत हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं।

जेसन रॉय भी 1000 के करीब

विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय 1000 रन पूरे करने की कगार पर है। उनके नाम 31 पारियों में 994 रन दर्ज हैं। भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 के दौरान जॉनी बेयरस्टो के लिए इस फॉर्मेट में 1000 रन पूरे किए थे।  

Advertisement

Advertisement