दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मयंक अग्रवाल का कमाल, शतक के निकट पहुंचे, पुजारा अर्धशतक जमाकर आउट
10 अक्टूबर। भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मजबूत शुरुआत की है और चायकाल की घोषणा तक दो विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज मयंक
10 अक्टूबर। भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मजबूत शुरुआत की है और चायकाल की घोषणा तक दो विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 86 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्हें अभी खाता खोलना है।
Mayank Agarwal in first innings:
1st Test: Half Century
2nd Test: Half Century
3rd Test: Failed
4th Test: Half Century
5th Test: Century
6th Test: Half Century *Trending
— Broken Cricket (@BrokenCricket) October 10, 2019
चायकाल की घोषणा से दो ओवर पहले ही कागिसो रबादा ने चेतेश्वर पुजारा को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। आउट होने से पहले पुजारा ने मयंक के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की।
पुजारा ने 112 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 58 रन बनाए। राबादा की एक बेहतरीन आउटस्विंगर पुजारा के बल्ले से बाहरी किनारा ले स्लिप में गई जहां कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अच्छा कैच पकड़ा।
पुजारा से पहले रबादा ने रोहित शर्मा को भी लगभग इसी तरह आउट कराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली भारत के खाते में 25 रन ही टंगे थे कि राबादा की गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने रोहित का कैच पकड़ भारत को पहला झटका दिया। पहले शुरुआती तकरीबन एक घंटे गेंद हरकतें कर रही थी और इसी कारण दोनों सलामी बल्लेबाज संभल कर खेल रहे थे। रोहित हालांकि रबादा की गेंद पर बच नहीं सके।
इसके बाद पुजारा और मयंक ने पहले सत्र में भारत का दूसरा विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे सत्र में भी यह दोनों बल्लेबाज मेहमान टीम के गेंदबाजों पर हावी रहे। दोनों ने इसी सत्र में अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। मयंक ने अभी तक 171 गेंदों का सामना किया है और 15 चौके लगाए हैं।