India vs England: भारत-इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट को लेकर आई बुरी खबर, पहले दिन का खेल हुआ स्थगित
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल स्थगित हो गया है। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई ने अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (10 सितंबर) से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल स्थगित हो गया है। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई ने अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
Trending
भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि शुक्रवार (10 सितंबर) को पांचवां टेस्ट मैच शुरू नहीं होगा।
NO PLAY TODAY
— DK (@DineshKarthik) September 10, 2021
ok Tata bye bye #ENGvsIND
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने खेल को दो दिन के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। जबकि बीसीसीआई चाहता है कि इस टेस्ट को रद्द कर दिया जाए। 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल खेला जाना है, ऐसे में भारतीय बोर्ड ने चाहेगा की कोई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो जाए।
क्रिकबज की खबर के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों ने बीसीसीआई को बताया है कि वह मैनचेस्टर टेस्ट खेलने में सहज नहीं हैं।
बता दें कि गुरुवार को टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से पांचवें टेस्ट पर संशय के बादल मंडरा रहे थे। हालांकि गुरुवार को हुए टेस्ट में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी निगेटिव आए थे।
इससे पहले लीड्स में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री , गेंदबाज कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर कोरोना की चपेट में आ गए थे। टीम इन तीनों के बिना ही मैनचेस्टर आई थी।
Breaking now: #ECB says postpone match by two days.#BCCI opinion divided. One senior BCCI administrator says "cancel Test".
— KSR (@KShriniwasRao) September 10, 2021
Two senior BCCI administrators say "agree to ECB suggestion of delaying by two days".
Eithwr way play looks unlikely today. Unprecedented!#ENGvsIND