Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए के स्पिनरों का दिखा कमाल, कर्ण शर्मा और शादाब नदीम के कहर के आगे 147 रन पर ढ़ेर

विजयवाड़ा, 23 सितम्बर | कर्ण शर्मा (4/58) और शादाब नदीम (4/39) की बेहतरीन फिरकी के दम पर इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat September 23, 2017 • 20:01 PM
न्यूजीलैंड ए बनाम भारत ए
न्यूजीलैंड ए बनाम भारत ए ()
Advertisement

विजयवाड़ा, 23 सितम्बर | कर्ण शर्मा (4/58) और शादाब नदीम (4/39) की बेहतरीन फिरकी के दम पर इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन भारतीय स्पिन जोड़ी ने उसे महज 147 रनों पर ही ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने भी आपने खाते में दो विकेट के नुकसान पर 71 रन जोड़ लिए थे।सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। कप्तान करुण नायर भी सात रन बना चुके हैं। 

 हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

न्यूजीलैंड-ए ने मजबूत शुरुआत की और भारतीय तेज गेंदबाजों का अच्छा सामना किया। जॉर्ज वार्कर (33) और जीत रावल (34) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। नदीम ने समर्थ के हाथों वार्कर को कैच करा इंडिया-ए को पहली सफलता दिलाई। 

यहां से विकेटों की झड़ी लग गई। नदीम ने कप्तान हेनरी निकलोस को पांच के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। रावल को दो विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपना पहला शिकार बनाया। विल यंग को सिराज ने खाता नहीं खोलने दिया। न्यूजीलैंड-ए ने 79 रनों पर ही अपने चार विकेट खो दिए थे।  यहां से नदीम और कर्ण हावी हो गए और लगातार विकेट लेकर न्यूजीलैंड-ए को सस्ते में समेट दिया। 

Trending


 हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

अपनी पहली पारी खेलने उतरी इंडिया-ए ने अपना पहला विकेट 50 के कुल स्कोर पर प्रियंक पांचाल (14 ) के रूप में गंवाया। 10 रन बाद सिद्धार्थ चटर्जी (1) इश सोढ़ी का दूसरा शिकार बन कर पवेलियन लौट गए।  दिन का खेल खत्म होने तक भारत को तीसरा झटका नहीं लगा। वह अभी भी न्यूजीलैंड-ए से 76 रन पीछे है। 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS