लाहिरू थिरिमान्ने और एंजेलो मैथ्यूज की अर्धशतकीय पारी से संभला श्रीलंका, श्रीलंका 4 विकेट पर 165 रन
कोलकाता, 18 नवंबर। श्रीलंका ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी जारी पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मेहमान टीम ने तीसरे दिन शनिवार का अंत चार विकेट के नुकसान पर 165 रनों के
कोलकाता, 18 नवंबर। श्रीलंका ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी जारी पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मेहमान टीम ने तीसरे दिन शनिवार का अंत चार विकेट के नुकसान पर 165 रनों के साथ किया। स्टम्प्स तक दिनेश चंडीमल 13 और निरोशन डिकवेला 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रीलंका हालांकि अभी भी भारत की पहली पारी के स्कोर 172 रनों से सात रन पीछे है। लाइव स्कोर
इससे पहले पांच विकेट के नुकसान पर 74 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम कुल 172 रन ही बना सकी। उसके लिए चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। अंत में रिद्धिमान साहा (29), रवींद्र जडेजा (22), भुवनेश्वर कुमार (13), मोहम्मद शमी (24) ने अहम योगदान दिया।
दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने चार विकेट लिए। श्रीलंका को लाहिरू थिरिमान्ने (51), एंजेलो मैथ्यूज (52) ने मजबूती दी और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। भारत की तरफ से भुवनेश्वर और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए हैं।
Trending