हेमिल्टन, 28 मार्च | न्यूजीलैंड ने सेडोन पार्क में जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को खेल खत्म होने तक पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 80 रन ही बनाई पाई है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (15) और क्विंटन डी कॉक (15) नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका अब भी न्यूजीलैंड की पहली पारी में बनाए गए 489 रनों के आधार पर 95 रन पीछे है।
विराट कोहली हो जाएगें आईपीएल 2017 से बाहर
न्यूजीलैंड टीम की पारी मंगलवार को 489 रनों पर समाप्त हुई। अपने पिछले दिन के स्कोर चार विकेट पर 321 रनों से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने चौथे दिन अपने खाते में 168 रन जोड़े।
सोमवार के नाबाद बल्लेबाज कप्तान केन विलियमसन (176) और मिशेल सेंटनर (13) ने टीम को 381 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर मोर्ने मोर्केल ने वर्नोन फिलेंडर के हाथों विलियमसन को आउट कर टीम को दिन का पहला झटका दिया। विलियमसन ने अपनी पारी में खेली गईं 285 गेंदों पर 16 चौके और तीन छक्के लगाए।