Advertisement

भारतीय टीम जीत से 3 विकेट दूर, केशव महाराज और फिलेंडर दिखा रहें हैं संघर्ष

13 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका ने फॉलोऑन करते हुए यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में चायकाल तक सात विकेट गंवा दिए हैं। मेहमान टीम का स्कोर...

Advertisement
भारतीय टीम जीत से 3 विकेट दूर, केशव महाराज और फिलेंडर दिखा रहें हैं संघर्ष Images
भारतीय टीम जीत से 3 विकेट दूर, केशव महाराज और फिलेंडर दिखा रहें हैं संघर्ष Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 13, 2019 • 02:33 PM

13 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका ने फॉलोऑन करते हुए यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में चायकाल तक सात विकेट गंवा दिए हैं। मेहमान टीम का स्कोर फिलहाल सात विकेट पर 172 रन है। वह पहली पारी के आधार पर अभी भी भारत से 154 रन पीछे है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की थी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 13, 2019 • 02:33 PM

दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को दूसरे सत्र में कुल तीन विकेट गंवाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को पांच रन के निजी स्कोर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया।

Trending

छठे विकेटे के लिए उप-कप्तान टेम्बा बावुमा और सेनुरान मुथुसामी के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई। बावुमा (38) के आउट करके इस साझेदारी को जडेजा ने तोड़ा। मुथुसामी भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और नौ के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का शिकार हुए।

वार्नोन फिलेंडर 29 और केशव महाराज 17 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

इससे पहले, भारत ने मेहमान टीम को फॉलोऑन देने का फैसला किया। कप्तान विराट कोहली के इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित किया और शनिवार को मेजबान टीम को दमदार शुरुआत दिलाई।

सलामी बल्लेबाज एडिन मार्कराम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए और 21 रन के कुल योग पर थेयुनिस डे ब्रयून (8) के रूप में दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका लगा। मार्कराम को ईशांत शर्मा और डे ब्रयून को उमेश यादव ने पवेलियन की राह दिखाई।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस और डीन एल्गर के बीच तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई। डु प्लेसिस (5) को आउट करके रविचंद्रन अश्विन ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने एल्गर को 48 के निजी स्कोर पर आउट करके मेहमान टीम को चौथा झटका दिया।

Advertisement

Advertisement