13 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका ने फॉलोऑन करते हुए यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में चायकाल तक सात विकेट गंवा दिए हैं। मेहमान टीम का स्कोर फिलहाल सात विकेट पर 172 रन है। वह पहली पारी के आधार पर अभी भी भारत से 154 रन पीछे है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की थी।
दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को दूसरे सत्र में कुल तीन विकेट गंवाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को पांच रन के निजी स्कोर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया।
छठे विकेटे के लिए उप-कप्तान टेम्बा बावुमा और सेनुरान मुथुसामी के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई। बावुमा (38) के आउट करके इस साझेदारी को जडेजा ने तोड़ा। मुथुसामी भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और नौ के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का शिकार हुए।