आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराईडर्स के बीच मुकाबले के साथ होने वाला है। इस आईपीएल सीज़न से पहले बीसीसीआई अपने केंद्रीय अनुंबंधित खिलाड़ियों समेत कई खिलाड़ियों की फिटनेस का आंकलन कर रहा है। 16 मार्च को हुए यो यो टेस्ट में हार्दिक पांड्या तो पास हो गए लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए।
यो यो टेस्ट में फेल होने के बावजूद शॉ को आईपीएल में शामिल होने से नहीं रोका जाएगा लेकिन सोशल मीडिया पर इस 22 साल के खिलाड़ी को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इसी बीच उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है और कहा है कि उन्हें इस परिस्थिति में लोग जज ना करें। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि यो-यो टेस्ट पास करने के लिए जरूरी स्कोर 16 है और पता चला है कि पृथ्वी सिर्फ 15 के स्कोर तक ही पहुंच पाए हैं।
शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को शेयर करते हुए कहा, 'आप मेरी स्थिति नहीं जानते हैं। ऐसे में कृप्या मुझे जज न करें। आप अपना कर्म करते रहें।' शॉ की इस स्टोरी को देखने के बाद फैंस एकतरफ उनके साथ हमदर्दी जता रहे हैं तो दूसरी ओर उन्हें और भी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।
