DC vs KKK: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच खेले गए मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ था। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को आउट होने के बाद बिना पैंट के देखा गया जिसके बाद पंत की बिना पैंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और यूजर्स जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं।
ऋषभ पंत को बिना पैंट के देखकर एक यूजर ने फनी अंदाज में ट्वीट कर लिखा, 'पैंटलेस पंत' दूसरे यूजर ने लिखा, ' ऋषभ पंत ने जब मैदान पर ऐसा किया तो मेरा दिल धड़क गया .... मैं हैरानी से यह सोच रहा था कि वह क्या करने जा रहा था।'
Rishab PantLess#DCvKKR #RishabhPant @RishabhPant17 pic.twitter.com/vkImvcXDjN
— Rajul Kumar Verma (@rajulvrm) April 29, 2021
My heart skipped a beat when he did this.... I was like wtf he's gonna do#DCvKKR #DCvRCB #RishabhPant Shaw Mavi Morgan Gill Dhawan Sehwag Ranapic.twitter.com/MgLPV3L89U
— #RCB #PlayBold #WeAreChallengers (@KohliDiToli) April 29, 2021
ऋषभ पंत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन फिर भी उन्होंने छोटी सी पारी खेलकर फैंस को एंटरटेन किया था। ऋषभ पंत ने 8 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली थी। वह पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए थे लेकिन तब तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली थी।