भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अमित भंडारी पर हमला, हॉकी स्टिक और लोहे की छड़े से किया गया हमला Images (Twitter)
11 फरवरी। डीडीसीए सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी के साथ अंडर 23 टीम के ट्रायल के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो जानलेवा साबित हो सकती थी। हुआ ये कि अमित भंडारी जब अंडर 23 टीम के खिलाड़ियों का ट्रायल ले रही थे तभी दो लोग आए भंडारी के साथ बहस करने लगे।
बहस करने के बाद वो लोग चले तो गए लेकिन फिर थोड़ी ही देर में 15 से 16 लोग एक साथ वापस आए और उऩके हाथों में हॉकी स्टिक, लोहे की छड़े और साइकिल की चेन थी।
सभी लोगों ने मिलकर अमित भंडारी पर प्रहार करने लगे। आपको बता दें कि अमित भंडारी को इससे भारी चोट आए और उनके साथी सुखविंदर सिंह ने और लोगो के साथ मिलकर सिविल लाइंस स्थित संत परमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया।