डीडीसीए ()
नई दिल्ली, 12 जुलाई (CRICKETNMORE): दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के उपाध्यक्ष सी. के. खन्ना ने मंगलवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप डीडीसीए अपनी अगली कार्यकारी बैठक में नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीएफओ) की नियुक्ति करेगा। ज्ञात हो कि न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुद्गल ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष डीडीसीए की कार्यप्रणाली को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश कर दी।
खन्ना ने यहां जल्दीबाजी में बुलाई गई संवाददाता सम्मेलन में कहा, "शनिवार को हमने एक बैठक की थी, जिसमें अगली बैठक में नया सीईओ नियुक्त किए जाने का निर्णय लिया गया।"
न्यायमूर्ति मुद्गल ने खन्ना सहित डीडीसीए में हितों के टकराव के मामलों का उल्लेख किया है।