भारत के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे और शतक के बेहद करीब पहुंच चुके थे। लेकिन तभी भारतीय विकेटकीपर जितेश शर्मा ने बिजली-सी फुर्ती दिखाते हुए एक ऐसा रनआउट किया जिसने पूरे मैच का माहौल बदल दिया।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार (11 दिसंबर) को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर हावी नजर आए। लंबे समय से बड़ी पारी का इंतज़ार कर रहे डी कॉक इस मैच में पूरी फॉर्म में दिखे और आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए रन बरसाने लगे।
डी कॉक ने मैदान में कदम रखते ही भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और दूसरे विकेट के लिए एडेन मार्करम के साथ मिलकर 46 गेंदों में 83 रन जोड़ दिए। 5 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से डी कॉक 46 गेंदों में 90 रन पर पहुंच गए थे और ऐसा लग रहा था कि उनका शतक अब बस टाइम की बात है।