VIDEO धोनी से सीखकर क्विंटन डीकॉक ने झांसा देकर किया रन आउट, हर कोई कर रहा है तारीफ (twitter)
19 नवंबर। साउथ अफ्रीका में चल रही टी20 लीग म्जांसी सुपर लीग में केपटाउन ब्लिट्स टीम के कप्तान क्विटंन डीकॉक ने बेहद ही शानदार रन आउट कर हर किसी को धोनी की याद दिला दी है।
हुआ ये कि म्जांसी सुपर लीग में 9वें मैच में डरबन हीट के खिलाफ मैच के दौरान केपटाउन ब्लिट्स के कप्तान और विकेटकीपर क्विटंन डीकॉक ने डरबन के ऑलराउंडर एंजेले फेहलुकवायो को फंसाकर रन आउट कर दिया।
हुआ ये कि डरबन हीट की पारी के 18वें ओवर में एंजेले फेहलुकवायो ने लॉग ऑफ की तरफ हवा में शॉट खेला लेकिन लॉग ऑफ पर खड़े फील्डर ने उनका कैच टपका दिया।