Advertisement
Advertisement
Advertisement

डी कॉक ने रचा इतिहास, सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक एकदिवसीय क्रिकेट में नया इतिहास रचते

Advertisement
Quinton-de-Kock
Quinton-de-Kock ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 01:57 AM

नई दिल्ली,19 अगस्त (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक एकदिवसीय क्रिकेट में नया इतिहास रचते हुए सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डी कॉक ने अपनी 21वीं पारी में इस नए रिकॉर्ड को बनाया। उनसे पहले ये रिकॉर्ड ट्रॉट के नाम था। ट्रॉट ने भी 1000 रन बनाने के लिए 21 मैच खेला था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 01:57 AM

डी कॉक जिम्बाब्वे के खिलाफ मंगलवार को खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच अपने 38 रन की पारी में इस रिकॉर्ड पर पहुंचे।

Trending

हालांकि वो इस नए रिकॉर्ड पर अकेले खड़े नहीं हैं, डी कॉक से पहले वेस्टइंडीज के विवयन रिचर्ड्स, इंग्लैंड के केविन पीटरसन और जॉनथन ट्रॉट ने भी 21वीं पारी में 1000 का आंकड़ा छुआ था, लेकिन अगर मैच की बात करें तो डी कॉक का ये 21वां एकदिवसीय मैच था।

इससे पहले डी कॉक ने श्रीलंका में खेले गए एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान शतक लगा कर सबसे तेज पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। डी कॉक की नजर अब अपने टीम मेट और टेस्ट कप्तान हाशिम अमला के सबसे तेज 2000 रन पर होगी। अमला ने 40 पारी में ये रिकॉर्ड बनाया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement