एबी डी विलियर्स, दुनिया के उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें भारत में उनके देश साउथ अफ्रीका से भी ज्यादा पसंद किया जाता है। डी विलियर्स को भी भारत के फैंस और यहां आकर खेलना काफी लुभाता है। यहीं वजह है कि डी विलियर्स को एक फैन ने यहां पर रहने का ऑफर तक दे दिया था, जिस पर उन्होंने मजाकियां ढंग से रिप्लाई किया है।
दरअसल, आरसीबी(RCB) के लिए लंबे समय से खेलने के कारण डी विलियर्स(AB De Villiers) को इस फ्रेंचाइजी के फैंस विराट कोहली(Virat Kohli) जितना ही चाहते हैं। विराट कोहली ने पिछले आईपीएल के दौरान इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह अगले सीजन आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे, जिसके बाद डी विलियर्स ने भी आईपीएल के इस सीजन के मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं भेजा है। लेकिन हाल ही में उनका एक किस्सा सामने आया है जिस पर साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने चुटकी लेते हुए रिप्लाई किया है।
दरअसल उनसे आरसीबी पॉडकास्ट में, उनके एक भारतीय फैंस के द्वारा अपार्टमेंट दिए जाने के ऑफर पर सवाल किया गया था। तब उन्होंने इसका मजाकिया ढंग से जवाब दिया। उन्होंने कहा है कि "मुझे उम्मीद है कि ये बड़ा अपार्टमेंट होगा क्योंकि मेरे अब तीन बच्चे हैं और हमें काफी सारे कमरों की जरूरत हैं।"
The RCB Podcast powered by Kotak Mahindra Bank: Trailer
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 1, 2022
10 episodes, plenty of interesting and never heard before stories about the tournament that made them the superstars they are!
(1/n)#PlayBold #WeAreChallengers #TheRCBPodcast pic.twitter.com/MWPQG3IEwH