Advertisement

डी विलियर्स ने ले ली फैन की चुटकी, अपार्टमेंट के ऑफर पर दिया ऐसा रिप्लाई,देखें VIDEO

एबी डी विलियर्स, दुनिया के उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें भारत में उनके देश साउथ अफ्रीका से भी ज्यादा पसंद किया जाता है। यहीं वजह है कि डी विलियर्स को एक फैन ने यहां पर रहने का ऑफर तक

Advertisement
Cricket Image for डी विलियर्स ने ले ली फैन की चुटकी, उनके ऑफर पर दिया ऐसा रिप्लाई देखें VIDEO
Cricket Image for डी विलियर्स ने ले ली फैन की चुटकी, उनके ऑफर पर दिया ऐसा रिप्लाई देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 01, 2022 • 04:40 PM

एबी डी विलियर्स, दुनिया के उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें भारत में उनके देश साउथ अफ्रीका से भी ज्यादा पसंद किया जाता है। डी विलियर्स को भी भारत के फैंस और यहां आकर खेलना काफी लुभाता है। यहीं वजह है कि डी विलियर्स को एक फैन ने यहां पर रहने का ऑफर तक दे दिया था, जिस पर उन्होंने मजाकियां ढंग से रिप्लाई किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 01, 2022 • 04:40 PM

दरअसल, आरसीबी(RCB) के लिए लंबे समय से खेलने के कारण डी विलियर्स(AB De Villiers) को इस फ्रेंचाइजी के फैंस विराट कोहली(Virat Kohli) जितना ही चाहते हैं। विराट कोहली ने पिछले आईपीएल के दौरान इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह अगले सीजन आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे, जिसके बाद डी विलियर्स ने भी आईपीएल के इस सीजन के मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं भेजा है। लेकिन हाल ही में उनका एक किस्सा सामने आया है जिस पर साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने चुटकी लेते हुए रिप्लाई किया है।

Trending

दरअसल उनसे आरसीबी पॉडकास्ट में, उनके एक भारतीय फैंस के द्वारा अपार्टमेंट दिए जाने के ऑफर पर सवाल किया गया था। तब उन्होंने इसका मजाकिया ढंग से जवाब दिया। उन्होंने कहा है कि "मुझे उम्मीद है कि ये बड़ा अपार्टमेंट होगा क्योंकि मेरे अब तीन बच्चे हैं और हमें काफी सारे कमरों की जरूरत हैं।" 

डी विलियर्स ने इस दौरान आरसीबी फ्रेंचाइजी के साथ अपने खास रिश्तें के बारे में भी बात की है। उन्होंने कहा है कि "आरसीबी के साथ मेरा रिश्ता सिर्फ उनके लिए क्रिकेट खेलने से कहीं ज्यादा गहरा है और मुझे नहीं लगता है कि ये अन्य किसी फेंचाइजी के साथ होता।" उन्होंने बात करते हुए आगे कहा कि "अगर आप मुझे किसी दूसरी फ्रेंचाइजी जैसे दिल्ली या मुंबई में डाल देते तो मैं उस तरह का कनेक्शन महसूस नहीं करता, इसलिए यहीं एक चीज है जिसके कारण मैं आरसीबी के लिए खेलते हुए स्पेशल महसूस करता हूं।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि डी विलियर्स ने आईपीएल में 184 मैच खेले हैं, जिसके दौरान उनके बल्ले से 5162 रन निकले हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 133 रन रहा है और उन्होंने 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल में डी विलियर्स आरसीबी के अलावा दिल्ली की टीम से भी खेल चुके हैं।

Advertisement

Advertisement