कोलकाता, 17 मई (CRICKETNMORE): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी टीम के साथ खिलाड़ियों विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की तुलना काल्पनिक सुपरहीरो 'बैटमैन' और 'सुपरमैन' से की है। इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात लायंस के खिलाफ 229 रनों की साझेदारी करने वाले डिविलियर्स और कोहली ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 115 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई।
इस मुकाबले में बेंगलोर ने कोलकाता को नौ विकेट से हराया।
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में गेल ने कहा, "इन दोनों खिलाड़ियों ने 'सुपरमैन' और 'बैटमैन' की तरह खेला। वे दोनों अपनी फार्म में थे, विशेषकर कोहली। उन्हें अपने इस प्रदर्शन को बनाए रखना चाहिए और जितना हो सके उतने अधिक रन हासिल करने चाहिए। वे बेंगलोर के लिए काफी बेहतरीन काम कर रहे हैं।"