Advertisement

'सुपरमैन', 'बैटमैन' की तरह हैं डिविलियर्स, कोहली : गेल

कोलकाता, 17 मई (CRICKETNMORE): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी टीम के साथ खिलाड़ियों विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की तुलना काल्पनिक सुपरहीरो 'बैटमैन' और 'सुपरमैन' से की है। इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात लायंस के

Advertisement
क्रिस गेल
क्रिस गेल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2016 • 06:45 PM

कोलकाता, 17 मई (CRICKETNMORE): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी टीम के साथ खिलाड़ियों विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की तुलना काल्पनिक सुपरहीरो 'बैटमैन' और 'सुपरमैन' से की है। इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात लायंस के खिलाफ 229 रनों की साझेदारी करने वाले डिविलियर्स और कोहली ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 115 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2016 • 06:45 PM

इस मुकाबले में बेंगलोर ने कोलकाता को नौ विकेट से हराया। 

Trending

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में गेल ने कहा, "इन दोनों खिलाड़ियों ने 'सुपरमैन' और 'बैटमैन' की तरह खेला। वे दोनों अपनी फार्म में थे, विशेषकर कोहली। उन्हें अपने इस प्रदर्शन को बनाए रखना चाहिए और जितना हो सके उतने अधिक रन हासिल करने चाहिए। वे बेंगलोर के लिए काफी बेहतरीन काम कर रहे हैं।"

दोनों बल्लेबाजों ने बेंगलोर का भविष्य बदल दिया है। कोहली ने गेल द्वारा आईपीएल के एक सत्र में बनाए गए 733 रनों के स्कोर को पार कर लिया। 

कोहली के वर्तमान में 752 रन हैं और गेल ने प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इस सत्र के समाप्त होने तक 1000 रनों के स्कोर तक पहुंच सकते हैं। 

गेल ने कहा, "अब तक आईपीएल में ऐसी उपलब्धि हासिल करने के लिए मुझे उन्हें धन्यवाद देना चाहिए। दो ओर मुकाबलों के साथ हो सकता है कि उनका स्कोर 1000 रनों के पार हो जाए और क्या पता हम प्लेऑफ में पहुंच जाएं।"

जमैका के निवासी ने यह भी कहा कि कोहली की इच्छा अपने पिछले मुकाबलों से बेहतर प्रदर्शन करने की है और इस साल यहीं उनकी सफलता का मुख्य कारण है। 

गेल ने कहा, "यह हमेशा से एक संकल्प के बारे में रहा है। वह एक ऐसे इंसान हैं, जो कभी भी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं रहते। वह हमेशा अपने पिछले मुकाबले से अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, जो कि अच्छी बात है। कोई भी बल्लेबाज अपने पिछले प्रदर्शन से बेहतर करना चाहेगा और आप इस क्रम में आगे बढ़ते रहते हैं, विशेषकर जब आप अच्छी फार्म में हों।"

उन्होंने कहा, "कोहली काफी अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि, यह हर बार विस्फोटक प्रदर्शन नहीं, बल्कि अच्छे प्रदर्शन के बारे में है। वह काफी फिट हैं और अगर आप देखें, तो कोहली पूर्ण रूप से एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं।"

बेंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो ओर मुकाबले जीतने की जरूरत है और गेल का मानना है कि अगर टीम ने ऐसा कर दिया, तो वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जाएगी। 

गेल से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "इंशाल्लाह, आशा है कि हम आगामी मुकाबलों में जीत हासिल कर लें, क्योंकि यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।" 

ईडन गार्डन्स में आई भीड़ को बेंगलोर का समर्थन करते देखने से गेल हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मुझे जरा सी भी हैरानी नहीं है। हमारे कई प्रशंसक हैं। उन्हें चौके और छक्के लगते देखने पसंद हैं। अगर आप अपने घर से अलग खेल रहे हैं और ऐसे प्रशंसक मिले, तो इससे घर जैसा एहसास होता है।"

गेल को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलना पसंद है। इस मैदान पर पिछली बार खेले गए मुकाबले में उन्होंने 96 रन बनाए थे।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement