AB de Villiers and Virat Kohli (Image Credit: BCCI)
एबी डी विलियर्स (नाबाद 73) की आखिरी ओवरों में खेली गई शानदार पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 195 रनों की चुनौती रखी है। डी विलियर्स जब तक मैदान पर नहीं उतरे थे तब तक कोलकाता के गेंदबाज अच्छा कर रहे थे लेकिन जैसे ही इस बल्लेबाज ने कदम रखा बेंगलोर की रनगति ने रफ्तार पकड़ ली और टीम ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 194 रन बनाए।
उनके साथ कोहली 33 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की जिसमें 73 रन डी विलियर्स के थे।
देवदत्त पडिकल और एरॉन फिंच ने एक बार फिर बेंगलोर को दमदार शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ी फॉर्म में हैं और उसी लय को इस मैच में बरकरार रखा।