बधिर टी-20 वर्ल्ड कप में मंजीत के शानदार प्रदर्शन के बल पर भारत ने नेपाल को हराया
गुरुग्राम, 26 नवंबर| मंजीत कुमार (3/5) की शानदार गेंदबाजी और इमरान डीसीसीबी (55) के दम पर भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने सोमवार को बधिर आईसीसी टी-20 विश्व कप में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया। नेपाल ने टॉस जीतकर
गुरुग्राम, 26 नवंबर| मंजीत कुमार (3/5) की शानदार गेंदबाजी और इमरान डीसीसीबी (55) के दम पर भारतीय बधिर क्रिकेट टीम ने सोमवार को बधिर आईसीसी टी-20 विश्व कप में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया। नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 67 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 4.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
बल्लेबाजी में नेपाल के लिए कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया और इस कारण उसकी पारी 67 रनों पर सिमट गई। इसमें भारत के लिए मंजीत के अलावा नदीम ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दो विकेट हासिल किए। स्कोरकार्ड
Trending
नेपाल की ओर से मिले लक्ष्य को भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। इमरान ने अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने पांच ओवरों में ही रन हासिल कर लिए। आकाश ने इस पारी में 11 रन बनाए। भारत ने 10 विकेट से जीत हासिल की।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ काम कर रहे मुख्य कोच एमपी सिंह ने कहा, "यहां मैदान काफी हरा और सुंदर है। आयोजकों ने शानदार काम किया है और प्रबंध भी बेहतरीन हैं। मैंने दो या तीन टीमों को खेलते हुए देखा और इससे मालूम पड़ता है कि क्रिकेट की गुणवत्ता शानदार है।"
इस टूर्नामेंट का आयोजन 24 नवम्बर से शुरू हुआ है, जो 30 नवम्बर तक जारी रहेगा। इसमें भारत के अलावा, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, नेपाल और दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेल रही हैं।