IND vs SA: डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ 185 रन ठोककर रचा इतिहास, रोहित शर्मा को पछाड़कर बनाए कई महारिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar 185) ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल...
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar 185) ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे एल्गर ने 287 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौकों की मदद से 185 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी है।
मार्क बाउचर को छोड़ा पीछे
Trending
एल्गर सुपरस्पोर्ट्स पार्क में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 10 मैच की 16 पारियों में 672 रन हो गए हैं। उन्होंने मार्क बाउचर को पीछे छोड़ा जिनके नाम 15 मैच की 18 पारियों में 656 रन दर्ज हैं।