Advertisement
Advertisement
Advertisement

Debutant जयंत यादव की कहानी को जानकर आप रो पड़ेगें..

30 अक्टूबर, विशाखापट्टनम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्टनम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराकर सीरीज को 3- 2 से अपने नाम कर ली।  अमित मिश्रा ने किया कमाल, अपनी इस

Advertisement
Debutant जयंत यादव की कहानी को जानकर आप रो पड़ेगें..
Debutant जयंत यादव की कहानी को जानकर आप रो पड़ेगें.. ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 30, 2016 • 12:30 AM

30 अक्टूबर, विशाखापट्टनम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्टनम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराकर सीरीज को 3- 2 से अपने नाम कर ली।  अमित मिश्रा ने किया कमाल, अपनी इस गेंद से न्यूजीलैंड बल्लेबाजों को नानी याद दिलाई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 30, 2016 • 12:30 AM

29 अक्टूबर को खेले गए फाइनल में टीम इंडिया में जयंत यादव ने अपना पहला मैच खेला। पांचवें वनडे में टीम इंडिया के हर एक क्रिकेटर ने अपनी मां की नाम वाली जर्सी पहनी थी। लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे जयंत यादव ने भी अपनी जर्सी  पर मां के नाम के साथ एक और नाम चाहते थे.

Trending

पांचवें वनडे में कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी की बीच मैदान पर लगाई क्लास, देखिए वीडियो

दरअसल जयंत यादव की जर्सी पर उनकी मां लक्ष्मी का नाम अंकित था. जिनका देहांत एक प्लेन क्रैश में देहांत हो गया था। जयंत की असली मां लक्ष्मी के देंहांत के बाद जयंत की स्टेप मां ने उनका लालन – पालन किया था। जयंत की स्टेप मां ज्योती यादव ने जयंत को एक बंहतरीन क्रिकेटर बनानें के लिए हर एक कदम पर सपोर्ट किया था. जयंत अपनी दोनों मां का नाम अपनी जर्सी पर चाहते थे लेकिन किसी कारणवश जयंत की जर्सी पर सिर्फ उनकी असली मां लक्ष्मी का नाम ही अंकित हो पाया था।

BREAKING: युवराज सिंह ने रणजी ट्रॉफी में फिर से किया कमाल, रचा ऐतिहासिक कारनामा

जिसके बाद जयंत ने अपनी स्टेप मां के लिए एक बेहद ही खास मैसेज किया । उन्होंने कहा कि वो अपनी दोनो  मां से बहुत प्यार करते हैं और उने दिल में ज्योती यादव के लिए उतना ही आदर और प्यार है जितना उनकी दिवंगत मां के लिए हैं।  पांचवें वनडे में किंग कोहली ने रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड

जयंत ने एक वीडियो मैसेज में अपनी स्टेप मां ज्योती यादव को याद करते हुए ये सारी बाते की है। जयंत ने अपनी मां ज्योती यादव के लिए कहा कि किसी कारणवस आपका नाम मेरी जर्सी पर नहीं आ पाया लेकिन आपको इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप हमेशा मेरे दिल में हैं। पांचवें वनडे में रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के पहले बल्लेबाज बने

यहां देखिए वीडियो..

Advertisement

TAGS
Advertisement