Debutant जयंत यादव की कहानी को जानकर आप रो पड़ेगें.. ()
30 अक्टूबर, विशाखापट्टनम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्टनम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराकर सीरीज को 3- 2 से अपने नाम कर ली। अमित मिश्रा ने किया कमाल, अपनी इस गेंद से न्यूजीलैंड बल्लेबाजों को नानी याद दिलाई
29 अक्टूबर को खेले गए फाइनल में टीम इंडिया में जयंत यादव ने अपना पहला मैच खेला। पांचवें वनडे में टीम इंडिया के हर एक क्रिकेटर ने अपनी मां की नाम वाली जर्सी पहनी थी। लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे जयंत यादव ने भी अपनी जर्सी पर मां के नाम के साथ एक और नाम चाहते थे.
पांचवें वनडे में कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी की बीच मैदान पर लगाई क्लास, देखिए वीडियो
दरअसल जयंत यादव की जर्सी पर उनकी मां लक्ष्मी का नाम अंकित था. जिनका देहांत एक प्लेन क्रैश में देहांत हो गया था। जयंत की असली मां लक्ष्मी के देंहांत के बाद जयंत की स्टेप मां ने उनका लालन – पालन किया था। जयंत की स्टेप मां ज्योती यादव ने जयंत को एक बंहतरीन क्रिकेटर बनानें के लिए हर एक कदम पर सपोर्ट किया था. जयंत अपनी दोनों मां का नाम अपनी जर्सी पर चाहते थे लेकिन किसी कारणवश जयंत की जर्सी पर सिर्फ उनकी असली मां लक्ष्मी का नाम ही अंकित हो पाया था।