ऑकलैंड, 21 जुलाई| आईसीसी ने कोरोनावायरस के कारण इसी साल होने वाले पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया है। अगले साल महिला वर्ल्ड कप भी होना है और इसे लेकर मेजबान न्यूजीलैंड बोर्ड के चेयरपर्सन ग्रैग बार्कले ने कहा है कि इस पर फैसला आने वाले दो सप्ताहों में किया जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरपर्सन बार्कले ने रेडिय एनजेड से कहा, "इस पर फैसला अगले दो सप्ताह में लिया जाएगा। यह इसलिए क्योंकि अगर इस टूर्नामेंट को स्थगित करने की जरूरत पड़ी तो हमें इसके बारे में जल्दी से जल्दी पता चलना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "जैसे की अगर इसका आयोजन होना है तो हमें इस पर अंतिम फैसला लेना होगा ताकि हम फरवरी में होने वाले वर्ल्ड स्तर के टूर्नामेंट के लिए अपने सभी संसाधन झोंक सकें।"
आठ टीमों का वनडे टूर्नामेंट न्यूजीलैंड में छह फरवरी से सात मार्च के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट ऑकलैंड, हेमिल्टन, टौरांगा, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन में खेला जाएगा।