जुलाई मे होने वाली पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज पर कब होगा फैसला,पीसीबी ने बताया
लाहौर, 13 मई | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने साफ कर दिया है कि 30 जुलाई से शुरू होने वाले पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर फैसला जून के मध्य में लिया जाएगा। पीसीबी और
लाहौर, 13 मई | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने साफ कर दिया है कि 30 जुलाई से शुरू होने वाले पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर फैसला जून के मध्य में लिया जाएगा। पीसीबी और इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकारी शुक्रवार को इस संबंध में बैठक करेंगे।
द डॉन ने सोमवार को वसीम के हवाले से लिखा है, "हम ईसीबी के संपर्क में हैं और शुक्रवार को हमारी कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए बात होगी।"
Trending
उन्होंने कहा, "इस कॉल में ईसीबी के मुख्य कार्यकारी, क्रिकेट निदेशक, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संचालन के निदेशक होंगे। पीसीबी की तरफ से मैं, मिस्बाह उल हक, जाकिर खान और डॉक्टर सोहेल सलीम हिस्सा लेंगे। इस समय हम विकल्पों पर चर्चा करेंगे जबकि टूर के बारे में फैसला जून के मध्य में किया जाएगा।"
उन्होंने कहा, "ईसीबी पाकिस्तान के साथ होने वाली सीरीज में सुरक्षित माहौल देने को लेकर प्रतिबद्ध है।"
पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन टेस्ट और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
ब्रिटिश सरकार ने हालांकि कहा है कि अगर कोविड-19 के मामलों में नए आंकड़े नहीं जुड़ते हैं तो जून में खेल गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि मैच होंगे तो वो बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।