India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर में तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच खेला गया। सीरीज में शुरुआती बढ़त लेते हुए टीम इंडिया ने पहले मैच में मेहमान न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए नजर आए।
भारत की फील्डिंग के 8वें ओवर के दौरान दीपक चाहर की बहन मालती ने अपने भाई की टांग खींचने की कोशिश की। दीपक बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे जहां मालती बैठी थीं। मालती बार-बार दीपक-दीपक कहकर अपने भाई को बुलाती रहीं जब तक कि तेज गेंदबाज ने अपनी बहन की ओर नहीं देखा।
दीपक ने हाथ हिलाकर मुस्कुराकर अपनी बहन की ओर देखा जिससे मालती काफी खुश हुईं। इस दौरान दीपक को स्टैंड में अपनी मंगेतर को ढूंढते हुए देखा गया उन्होंने अपनी बहन से उसके बारे में पूछा भी। वीडियो में दीपक चाहर को मालती से जया के बारे में पूछते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। दीपक कहते हैं, 'किधर है वो?'