Deepak Chahar, Ishan Kishan added to India A squad for South Africa tour (Image Source: Google)
बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज दीपक चाहर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। किशन और चाहर भारत की टी-20 टीम के साथ कोलकाता में हैं। रविवार (21 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच खेला जाना है, इसके बाद यह दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
प्रियांक पांचाल की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम पहले ही तीन चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है।
क्रिकबज की खबर के अनुसार किशन औऱ चाहर 24 तारीख को मुंबई में एकत्रित होंगे और वहां से साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। इस बात की भी संभावना है कि शार्दुल ठाकुर भी इंडिया ए टीम के साथ जुड़ेंगे।