चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2021 के 53वें मैच में केएल राहुल की टीम ने एकतरफा मुकाबला करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। हालांकि, इस मैच के दौरान एक आकर्षक नज़ारा भी देखने को मिला जब सीएसके के गेंदबाज़ दीपक चाहर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ करते हुए नज़र आए।
आमतौर पर शर्मीले दीपक चाहर ने अपनी इस हरकत से सभी के होश उड़ा दिए। चाहर ने स्टैंड पर जाकर अपनी गर्लफ्रेंड को दिल को छू लेने वाले अंदाज़ में प्रपोज किया।इस घटना का पूरा वीडियो चाहर ने खुद भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है और इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही चाहर ने घुटने पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ किया, तो उनकी गर्लफ्रेंड को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि क्या हो रहा है। वो खुशी से झूम उठी क्योंकि सीएसके के तेज गेंदबाज ने उसे दुबई की पूरी भीड़ के सामने प्रपोज किया था। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को अंगूठियां पहनाई।
A special and a lovely moment for Deepak Chahar. pic.twitter.com/Gn2vWM6CF4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 7, 2021