इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन(IPL Mega Auction) होना है, जिसमें 590 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी। लेकिन इससे पहले दीपक हुड्डा ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें 12-13 तारीख को होने वाली ऑक्शन का नहीं बल्कि 6 तारीख का इंतजार है। हालांकि इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपनी फेवरेट आईपीएल टीम का नाम भी बताया है जिसके लिए वो इस साल खेलना चाहते हैं।
दीपक हुड्डा(Deepak Hooda) भी उन सभी खिलाड़ियों में से एक हैं, जो आईपीएल ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन आईपीएल ऑक्शन से पहले उन्होंने ये साफ कर दिया है कि वो 12-13 तारीख को होने वाले आईपीएल ऑक्शन के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं, लेकिन उनकी पर्सनल फेवरट टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) हैं और वो एक बच्चे के जैसे हैं, जो धोनी की कप्तानी में खेलना चाहते हैं।
उन्होंने इंडिया न्यूज से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि "मैं 12-13 तारीख को होने वाले आईपीएल ऑक्शन का इंतजार नहीं कर रहा हूं, मैं सिर्फ 6 तारीख का इंतजार कर रहा हूं। लेकिन मेरी पसंदीदी टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। मैं एक बच्चे के जैसा हूं, जो महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) की कप्तानी में खेलना चाहता है।"