Advertisement

'मैं एक बच्चे के जैसा हूं, जो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना चाहता हैं।'

इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन(IPL Mega Auction) होना है, जिसमें 590 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी। लेकिन इससे पहले दीपक हुड्डा ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें 12-13 तारीख को होने वाली ऑक्शन का नहीं बल्कि 6 तारीख

Advertisement
Cricket Image for 'मैं एक बच्चे के जैसा हूं, जो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना चाहता हैं।'
Cricket Image for 'मैं एक बच्चे के जैसा हूं, जो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना चाहता हैं।' (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 03, 2022 • 06:10 PM

इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन(IPL Mega Auction) होना है, जिसमें 590 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी। लेकिन इससे पहले दीपक हुड्डा ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें 12-13 तारीख को होने वाली ऑक्शन का नहीं बल्कि 6 तारीख का इंतजार है। हालांकि इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपनी फेवरेट आईपीएल टीम का नाम भी बताया है जिसके लिए वो इस साल खेलना चाहते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 03, 2022 • 06:10 PM

दीपक हुड्डा(Deepak Hooda) भी उन सभी खिलाड़ियों में से एक हैं, जो आईपीएल ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन आईपीएल ऑक्शन से पहले उन्होंने ये साफ कर दिया है कि वो 12-13 तारीख को होने वाले आईपीएल ऑक्शन के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं, लेकिन उनकी पर्सनल फेवरट टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) हैं और वो एक बच्चे के जैसे हैं, जो धोनी की कप्तानी में खेलना चाहते हैं।

Trending

उन्होंने इंडिया न्यूज से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि "मैं 12-13 तारीख को होने वाले आईपीएल ऑक्शन का इंतजार नहीं कर रहा हूं, मैं सिर्फ 6 तारीख का इंतजार कर रहा हूं। लेकिन मेरी पसंदीदी टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। मैं एक बच्चे के जैसा हूं, जो महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) की कप्तानी में खेलना चाहता है।"

उन्होंने बात करते हुए आगे कहा कि "मैं धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं, मैं उनकी कप्तानी भी काफी पसंद हैं। मैंने उनसे कई बार बात की है। जब मैं पहले भारतीय टीम में आया था, धोनी भाई भी वहां थे। तब भी मैं उनसे बात करता था। उसके बाद हम जब भी मिले हमने बात की है।" 

बता दें कि दीपक हुड्डा वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। यहीं वजह है कि उन्हें 12 और 13 को होने वाले आईपीएल ऑक्शन से ज्यादा 6 तारीख का इंतजार है, क्योंकि इस दिन भारत और वेस्टइंडीज की टीम आमने सामने होंगी।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

दीपक हुड्डा, आईपीएल में पिछले साल पंजाब किंग्स के लिए खेलते नज़र आए थे। उन्होंने आईपीएल करियर में अब तक 80 मैच खेलते 61 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 785 रन बनाएं हैं। अगर उन्हें वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है और वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इस बात में कोई शक नहीं की मेगा ऑक्शन में उनके नाम पर बड़ी बोली लगेगी साथी ही उनकी फेवरेट टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी उन्हें खरीद सकती है।

Advertisement

Advertisement