4, 6, 6, 4, 6: दीप्ति शर्मा ने नाम हुआ WPL इतिहास का सबसे महंगा ओवर! स्नेह राणा ने चौके-छक्के ठोककर की थी सुताई
दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया है। दअसल, आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में दीप्ति ने अपने एक ओवर में 28 रन लुटाए जो कि WPL इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया है।

WPL 2025 का 18वां मुकाबला बीते शनिवार, 8 मार्च को यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था जहां यूपी वॉरियर्स की स्टार ऑलराउंडर और कैप्टन दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया। दअसल, इस मुकाबले में दीप्ति ने अपने एक ओवर में 28 रन लुटाए जो कि WPL इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया है।
दीप्ति शर्मनाक के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
Trending
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये पूरी घटना यूपी वॉरियर्स की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिली। यहां दीप्ति शर्मा अपने कोटे का आखिरी ओवर करने आईं थी, वहीं दूसरी तरफ आरसीबी के लिए मैदान पर स्नेह राणा और किम गार्थ की जोड़ी बैटिंग कर रहीं थी।
यहां दीप्ति की पहली गेंद का सामना किम गार्थ ने किया और एक सिंगल लेकर स्ट्राइक स्नेह राणा को दे दी। इसके बाद तो मैदान पर धमाल हो गया। स्नेह राणा ने अगली पांच बॉल पर 2 चौके और 3 गज़ब के छक्के ठोके। यहां दीप्ति की लाइन लेंथ ऐसी खराब हुई की उन्होंने एक नो बॉल भी डाल दिया। हालांकि ओवर की लास्ट बॉल पर दीप्ति का कमबैक देखने को मिला और उन्होंने स्नेह राणा को आउट कर दिया। हालांकि तब तक दीप्ति के नाम शर्मनाक हो चुका था, वो ओवर में 28 रन खर्च कर चुकी थी जो कि अब वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास सबसे महंगा ओवर है।
Pure Entertainment! #RCB fell short of the but Sneh Rana's fantastic cameo took the game down to the wire!
Updates https://t.co/pXDVY3MCgZ #TATAWPL | #UPWvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/Y37Z1dVeco— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2025आपको बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड तनुजा कंवर के नाम दर्ज था जिन्होंने साल 2023 में गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए आरसीबी के सामने अपने एक ओवर में 25 रन खर्च दिए थे।
यूपी ने जीता मैच, टूर्नामेंट से बाहर हुई आरसीबी और वॉरियर्स की टीम
बात करें अगर इस मुकाबले की तो यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 225 रन बनाए थे जिसके जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में ऑल आउट होने से पहले 213 रन बनाए। ऐसे में यूपी वॉरियर्स ने ये रोमांचक मैच 12 रनों से जीता। हालांकि इसी के साथ अब ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। यूपी ने 8 मैच में से सिर्फ 3 मैच जीते, वहीं आरसीबी के नाम 7 मैचों में सिर्फ 2 जीत है। उनका अभी भी एक मैच बचा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं।