Deepti Sharma ने रचा इतिहास, EN-W के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 3 विकेट चटकाकर Nida Dar के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
EN-W vs IN-W 3rd T20I: टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तीन विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया और निदा डार के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Deepti Sharma Record: भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने बीते शुक्रवार, 4 जुलाई को केनिंग्टन ओवल, लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच (EN-W vs IN-W 3rd T20I) में अपनी गज़ब गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में पाकिस्तान की दिग्गज ऑलराउंडर निदा डार (Nida Dar) के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने इंग्लैंड की ओपनर बैटर सोफी डंकले (75), सोफी एक्लेस्टोन (10), और लॉरेन फाइलर (0) का विकेट झटका।
गौरतलब है कि इसी के साथ अब दीप्ति शर्मा वुमेंस टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में निदा डार की बराबरी करते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। दीप्ति ने 127 टी20 मैचों की 124 इनिंग में 144 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। बात करें अगर निदा डार की तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 160 टी20 मैचों की 152 पारियों में 144 टी20 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया की गन गेंदबाज़ मेगन स्कट हैं जिन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 151 विकेट झटके हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले महिला खिलाड़ी
मेगन स्कट - 123 मैचों में 151 विकेट
निदा डार - 160 मैचों में 144 विकेट
दीप्ति शर्मा - 127 मैचों में 144 विकेट
सोफी एक्लेस्टोन - 98 मैचों में 138 विकेट
हेनरीएट इशिमवे - 107 मैचों में 132 विकेट
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि दीप्ति शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में अपना 11वां 3 विकेट हॉल पूरा किया है जिसके बाद वो भारत के लिए इस फॉर्मट में पूनम यादव के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 3 विकेट हॉल हासिल करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
ऐसा रहा मैच का हाल
केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने सोफी डंकले (75) और डैनी वैट (66) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने 49 बॉल पर 56 और शेफाली वर्मा ने 25 बॉल पर 27 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 166 रन ही जोड़ पाई और आखिरी में ये रोमांचक मुकाबला 5 रनों से गंवा बैठी। कुल मिलाकर अब इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के पास इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त है।