Deepti Sharma ने बनाया सबसे अनोखा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप फाइनल इतिहास में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली क (Image Source: X.com/Twitter)
भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने रविवार (2 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
दीप्ति ने पहले बल्लेबाजी में 58 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा फील्डिंग में भी एक रनआउट में अहम रोल निभाया। दीप्ति दुनिया की पहली क्रिकेटर (महिला या पुरुष) बन गई हैं, जिन्होंने लिमिटेड ओवर (वनडे और टी-20 इंटरनेशनल) वर्ल्ड कप फाइनल में अर्धशतक और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।।
इसके अलावा वह पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप के मैच में अर्धशतक लगाने औऱ पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।