दीप्ति के रनआउट से बौखलाए अंग्रेज़ क्रिकेटर्स, दो गुटों में बंट गई दुनिया
भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच रहा है। इस बवाल की वजह दीप्ति शर्मा द्वारा किया गया एक रनआउट है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को तीसरे और आखिरी वनडे में 16 रन से हराकर पहली बार इंग्लैंड की सऱजमीं पर मेजबान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया। हालांकि, मैच खत्म होते-होते एक नए विवाद को भी जन्म दे गया। इस रोमांचक मैच का अंत वैसा हुआ जैसा किसी ने भी नहीं सोचा था। भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लिश बल्लेबाज़ चार्ली डीन को मांकडिंग के तरीके से रन आउट कर दिया और ये पूरा मामला एक बवाल में तब्दील हो गया।
ये मुकाबला आखिरी पलों तक पहुंच गया था क्योंकि 9 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के लिए चार्ली डीन और फ्रेया डेविस ने 10वें विकेट के लिए 35 रन जोड़ दिए थे और ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ये मैच हार भी सकती है लेकिन तभी दीप्ति ने मांकडिंग करते हुए चार्ली डीन को रन आउट कर दिया। दीप्ति के गेंद रिलीज़ करने से पहले ही डीन काफी आगे बढ़ गई थी ऐसे में दीप्ति ने उन्हें रन आउट करके भारत को जीत दिला दी।
Trending
इस रनआउट ने मैच का नतीजा बदल दिया और एक बार फिर से दुनिया दो गुटों में बंट गई क्योंकि कई लोग इसे खेल भावना के विपरीत बताते हैं जबकि कुछ लोग कहते हैं कि ये आईसीसी के नियमों के मुताबिक है इसलिए कुछ गलत नहीं है। मगर क्योंकि ये फैसला इंग्लैंड के खिलाफ गया तो वहां के क्रिकेटर्स काफी बौखलाए हुए हैं और इसे खेल भावना के विपरीत बता रहे हैं जबकि भारतीय क्रिकेटर्स जैसे वीरेंद्र सहवाग और अमित मिश्रा इसे बिल्कुल सही ठहरा रहे हैं।
आइए देखते हैं कि कैसे फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स कैसे इस रनआउट पर अपनी राय ज़ाहिर कर रहे हैं। वहीं, आप भी कमेंट करके जरूर बताईएगा कि ये आपके मुताबिक सही है या नहीं।
Absolutely pathetic way to 'win' a cricket match.
— Piers Morgan (@piersmorgan) September 24, 2022
The whole India team should be ashamed of themselves. https://t.co/TrGcU8CwqW
Also Read: Live Cricket Scorecard
Dear Simon Taufel sir,
— Mukesh Kumar Das (@Mukesh_Das_BIT) July 15, 2019
CWC 2019 was an error of judgement. Not only the world cup final. #Final #CWC #ICC #WorldCup2019Final #ENGvNZ #SimonTaufel pic.twitter.com/o2t2cA426M
Lol really? Using a rule to their favour is still better than winning a world cup through series of wrong umpiring decisions. https://t.co/5MSRdXSYVb
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 24, 2022
Funny to see so many English guys being poor losers. #Runout . pic.twitter.com/OJOibK6iBZ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 24, 2022
As Nasser Hussain said on commentary. “No.” https://t.co/BItCNJZqYB
— Stuart Broad (@StuartBroad8) September 24, 2022