Eng w vs ind w
दीप्ति के रनआउट से बौखलाए अंग्रेज़ क्रिकेटर्स, दो गुटों में बंट गई दुनिया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को तीसरे और आखिरी वनडे में 16 रन से हराकर पहली बार इंग्लैंड की सऱजमीं पर मेजबान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया। हालांकि, मैच खत्म होते-होते एक नए विवाद को भी जन्म दे गया। इस रोमांचक मैच का अंत वैसा हुआ जैसा किसी ने भी नहीं सोचा था। भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लिश बल्लेबाज़ चार्ली डीन को मांकडिंग के तरीके से रन आउट कर दिया और ये पूरा मामला एक बवाल में तब्दील हो गया।
ये मुकाबला आखिरी पलों तक पहुंच गया था क्योंकि 9 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के लिए चार्ली डीन और फ्रेया डेविस ने 10वें विकेट के लिए 35 रन जोड़ दिए थे और ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ये मैच हार भी सकती है लेकिन तभी दीप्ति ने मांकडिंग करते हुए चार्ली डीन को रन आउट कर दिया। दीप्ति के गेंद रिलीज़ करने से पहले ही डीन काफी आगे बढ़ गई थी ऐसे में दीप्ति ने उन्हें रन आउट करके भारत को जीत दिला दी।
Related Cricket News on Eng w vs ind w
-
VIDEO : राधा यादव ने दिला दी जडेजा की याद, बाउंड्री पर किया करिश्मा और कर दिया रनआउट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को दूसरे टी-20 मैच में 8 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली है। इस मैच में राधा यादव ने अपनी फील्डिंग से मेला ...