ENG-W vs IND-W Series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली है जहां वो मेजबान इंग्लैंड के साथ 28 जून से लेकर 22 जुलाई तक पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि इस टूर के लिए चुनी गई इंडियन स्क्वाड (Indian Team Squad) में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, 20 वर्षीय शुचि उपाध्याय (Shuchi Upadhyay) जो कि इंग्लैंड टूर से पहली चोटिल हो गईं हैं उनकी जगह स्क्वाड में एक घातक ऑलराउंडर को शामिल किया गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद BCCI Women के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की गई है। बीसीसीआई वुमेंस ने अपने आधिकारिक बयान में ये बताया है कि शुचि उपाध्याय अपनी बाईं पिंडली की चोट के कारण इंग्लैंड टूर से बाहर हो गई हैं और उनकी जगह अब टीम इंडिया की अनुभवी ऑलराउंडर राधा यादव को स्क्वाड में शामिल किया गया है।
NEWS
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 12, 2025
Radha Yadav named as replacement for injured Shuchi Upadhyay in #TeamIndia’s squads for the England tour.
Details #ENGvINDhttps://t.co/4p36zNga3M
गौरतलब है कि 25 वर्षीय राधा यादव इंटरनेशनल लेवल पर 7 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल का अनुभव रखती हैं और देश के लिए 8 वनडे और 97 टी20 विकेट चटका चुकी हैं। बात करें अगर शुचि उपाध्याय तो उन्होंने देश के लिए एक वनडे मुकाबला खेला और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 ओवर करते हुए बिना कोई विकेट चटकाए 59 रन दिए।