Deepti Sharma Record: भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (IN-W vs SL-W) के बीच रविवार, 11 मई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे ट्राई-सीरीज का फाइनल खेला जाना है जिसके दौरान टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) महान गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचते हुए अपने नाम कर सकती हैं।
जी हां, ऐसा हो सकता है। दरअसल, दीप्ति शर्मा को बतौर भारतीय महिला गेंदबाज़ वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चकटाने के लिए सिर्फ 3 विकेटों की जरूरत है। वो मौजूदा समय में श्रीलंका के सामने 13 वनडे मैचों 24 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुकीं हैं। अगर वो ट्राई सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के 3 विकेट चटका देती हैं तो वो ऐसा करते हुए पूरे 27 विकेट अपने नाम कर लेंगी और झूलन गोस्वामी को पछाड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपना बना लेंगी।
गौरतलब है कि झूलन गोस्वामी जो कि देश की सबसे महान गेंदबाज़ों में से एक हैं उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 25 वनडे खेलते हुए 26 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।