भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा आज विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक बार फिर मैदान पर उतरेंगी। ये मैच न केवल भारत के लिए सीरीज़ में बढ़त मजबूत करने का अवसर है, बल्कि दीप्ति शर्मा के करियर के लिहाज़ से भी बेहद खास साबित हो सकता है।
दीप्ति टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा अनोखा कीर्तिमान स्थापित करने की दहलीज पर खड़ी हैं, जो अब तक कोई भी खिलाड़ी फिर चाहे पुरुष हो या महिला, हासिल नहीं कर सका है। दीप्ति शर्मा के पास टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 या उससे अधिक विकेट लेने और 1000 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बनने का सुनहरा मौका है। मौजूदा समय में वो इस उपलब्धि से सिर्फ दो विकेट दूर हैं।
बल्लेबाज़ी के मोर्चे पर वो पहले ही ये साबित कर चुकी हैं कि वो एक भरोसेमंद खिलाड़ी हैं, क्योंकि 81 पारियों में उनके नाम 1100 से अधिक रन दर्ज हैं। ये आंकड़े उनकी निरंतरता और ऑलराउंड क्षमता को साफ तौर पर दर्शाते हैं। अगर अन्य दिग्गज ऑलराउंडरों की बात करें तो महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी इस रिकॉर्ड के काफी करीब रही हैं। उन्होंने टी-20I में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 100 से अधिक विकेट भी झटके हैं, लेकिन अब तक वो 150 विकेट के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी हैं।