Delhi Capitals vs Gujarat Giants Dream11 Prediction, WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का दसवां मुकाबला मंगलवार, 25 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप एश गार्डनर को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर गज़ब की फॉर्म में है और टूर्नामेंट में खूब धमाल मचा रहीं हैं। WPL 2025 में वो अब तक 3 मैचों में 70.50 की औसत और 178.48 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बना चुकी हैं। इतना ही नहीं, गार्डनर ने बॉलिंग करते हुए भी अपना जादू दिखाया है और 4 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप एन्नाबेल सदरलैंड या मेग लैनिंग का चुनाव कर सकते हो।
DEL-W vs GJ-W: मैच से जुड़ी जानकारी