Delhi Capitals vs UP Warriorz, WPL Dream 11 Team
WPL 2023 का 5वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दोनों ही टीम अपने पिछले मुकाबले जीतकर एक दूसरे से भिड़ने वाली है। कैपिटल्स ने RCB को 60 रनों से हराया था, वहीं वॉरियर्स ने GG को रोमांचक मैच में 3 विकेट से मात दी थी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस मुकाबले में किसी बल्लेबाज़ या ऑलराउंडर पर दांव खेलना सटीक फैसला होगा। शेफाली वर्मा या मेग लैनिंग को कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले मैच में तूफानी पारी खेली थी। शेफाली ने 45 गेंदों पर 84 रन ठोके थे, वहीं मेग लैनिंग ने 43 गेंदों पर 72 रन बनाए थे। वॉरियर्स की टीम से ग्रेस हैरिस को कप्तान या उपकप्तान के रूप में देखा जा सकता है। हैरिस ने पिछले मैच में गुजरात जायंट्स के मुंह से जीत छीन निकाली थी। उन्होंने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 59 रन ठोके थे। अगर आप किसी गेंदबाज़ या ऑलराउंडर पर दांव खेलना चाहते हैं, तो दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन या तारा नॉरिस टॉप पिक होंगी।