दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार, 15 फरवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। हालांकि, आखिरी गेंद तक गए इस मैच में एक विवादित फैसला भी देखने को मिला।
आखिरी गेंद पर दिल्ली को जीत के लिए दो रन चाहिए थे और इसी गेंद पर रन आउट का फैसला दिल्ली के पक्ष में गया और वो मैच जीत गए। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर इस रन आउट को लेकर काफी बवाल मचा और कुछ फैंस का मानना था कि ये फैसला मुंबई के पक्ष में जाना चाहिए था।
आखिरी गेंद पर दिल्ली को दो रनों की जरूरत थी और स्ट्राइक पर अपनी पहली गेंद खेल रहीं अरुंधति रेड्डी कवर्स की तरफ हवाई शॉट खेलकर डबल भाग गईं। एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर गेंद के पीछे दौड़ीं और उन्होंने काफी तेजी से गेंद कीपर के छोर पर थ्रो कर दी। जैसे ही अरुंधति ने डबल पूरा करने के लिए डाइव लगाई, विकेटकीपर ने बेल्से भी गिरा दीं और इस समय ऐसा लगा कि उनके बल्ले के क्रीज को पूरी तरह पार करने से पहले ही ज़िंग बेल्स जल उठीं थी।
— Lolzzz (@CricketerMasked) February 15, 2025