VIDEO: WPL में हुआ रनआउट को लेकर बवाल, आखिरी गेंद पर थर्ड अंपायर के फैसले पर उठे सवाल
वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मैच में फैंस को काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिला। मुंबई और दिल्ली के बीच खेला गया ये मैच आखिरी गेंद तक गया जहां थर्ड अंपायर के फैसले तक का इंतज़ार करना पड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार, 15 फरवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। हालांकि, आखिरी गेंद तक गए इस मैच में एक विवादित फैसला भी देखने को मिला।
आखिरी गेंद पर दिल्ली को जीत के लिए दो रन चाहिए थे और इसी गेंद पर रन आउट का फैसला दिल्ली के पक्ष में गया और वो मैच जीत गए। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर इस रन आउट को लेकर काफी बवाल मचा और कुछ फैंस का मानना था कि ये फैसला मुंबई के पक्ष में जाना चाहिए था।
Trending
आखिरी गेंद पर दिल्ली को दो रनों की जरूरत थी और स्ट्राइक पर अपनी पहली गेंद खेल रहीं अरुंधति रेड्डी कवर्स की तरफ हवाई शॉट खेलकर डबल भाग गईं। एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर गेंद के पीछे दौड़ीं और उन्होंने काफी तेजी से गेंद कीपर के छोर पर थ्रो कर दी। जैसे ही अरुंधति ने डबल पूरा करने के लिए डाइव लगाई, विकेटकीपर ने बेल्से भी गिरा दीं और इस समय ऐसा लगा कि उनके बल्ले के क्रीज को पूरी तरह पार करने से पहले ही ज़िंग बेल्स जल उठीं थी।
— Lolzzz (@CricketerMasked) February 15, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
हालांकि, थर्ड अंपायर को ऐसा नहीं लगा और उन्होंने दिल्ली के पक्ष में फैसला सुनाते हुए इसे नॉटआउट करार दिया और दिल्ली ये रोमांचक मैच जीत गई।इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फैंस सहमत नहीं दिखे और उन्होंने इस फैसले पर सवाल उठाए। वहीं, पुराने समय में, जब बेल्स स्टंप्स से संपर्क खो देती थीं, तो बल्लेबाज को आउट करार दे दिया जाता था, लेकिन चल रहे डब्ल्यूपीएल में ऐसा नहीं है।