Advertisement

DC vs LSG: आशुतोष शर्मा ने विजयी पचास जड़कर की आंद्रे रसेल की बराबरी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए बनाया गजब IPL रिकॉर्ड 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के धाकड़ बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma Record) ने सोमवार (24 मार्च) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के...

Advertisement
DC vs LSG: आशुतोष शर्मा ने विजयी पचास जड़कर की आंद्रे रसेल की बराबरी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए बनाया ग
DC vs LSG: आशुतोष शर्मा ने विजयी पचास जड़कर की आंद्रे रसेल की बराबरी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए बनाया ग (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 25, 2025 • 09:05 AM

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के धाकड़ बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma Record) ने सोमवार (24 मार्च) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी विजयी पारी से धमाल मचा दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 25, 2025 • 09:05 AM

नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष ने 31 गेंदों में 212.90 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 66 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके औऱ 5 छक्के जड़े। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस शानदार पारी के साथ उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

Also Read

आंद्रे रसेल की बराबरी की

आईपीएल में सफल रनचेज में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में आशुतोष संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने आंद्रे रसेल की बराबरी की है, जिन्होंने 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पुणे में हुए मैच में 36 गेंदों में 66 रन बनाए थे। 

आईपीएल में सफल रन चेज में नंबर 7 या उससे निचले क्रम के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया बेस्ट स्कोर

68(30) - ड्वेन ब्रावो बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े, 2018

66*(31) - आशुतोष शर्मा बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, विशाखापत्तनम, 2025

66(36) - आंद्रे रसेल बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे, 2015

62*(30) - यूसुफ पठान बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, सेंचुरियन, 2009

56*(15) - पैट कमिंस बनाम मुंबई इंडियंस, पुणे, 2022

दिल्ली के लिए सबसे बड़ी पारी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक आईपीएल पारी में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए खेली गई यह सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले आईपीएल 2023 में अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में आशुतोष की पारी के दम पर दिल्ली ने लखनऊ को 1 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जिसमें  निकोलस पूरन ने 75 रन और मिचेल मार्श ने 72 रन की पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 3 गेंद बाकी रहते हुए 9 विकेट गवाकर जीत हासिल की। प्लेयर ऑफ द मैच रहे आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन औऱ विप्रज निगंम ने 15 गेंदों में 39 रन की बेहतरीन पारी खेली।

Advertisement

Advertisement