DC vs LSG: आशुतोष शर्मा ने विजयी पचास जड़कर की आंद्रे रसेल की बराबरी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए बनाया ग (Image Source: AFP)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के धाकड़ बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma Record) ने सोमवार (24 मार्च) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी विजयी पारी से धमाल मचा दिया।
नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष ने 31 गेंदों में 212.90 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 66 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके औऱ 5 छक्के जड़े। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस शानदार पारी के साथ उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
आंद्रे रसेल की बराबरी की