आईपीएल 2023 के 28वें मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) के अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। यह दिल्ली की इस सीजन में पहली जीत है। इससे पहले उन्हें लगातार 5 मैचों में हार मिली थी। दिल्ली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। कोलकाता ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वेंकटेश अय्यर की जगह अनुकूल रॉय को खिलाया। वहीं दिल्ली ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ईशांत शर्मा की जगह पृथ्वी शॉ को खिलाया। आपको बता दे कि बारिश के कारण यह मैच करीब 1:30 घंटे बाद शुरू हुआ था।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 127 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने जेसन रॉय और लिटन दास आये। ये लिटन का आईपीएल डेब्यू था लेकिन वो इसे यादगार नहीं बना पाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेसन रॉय ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली।
उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 31 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से 38* रन की पारी खेली। रसेल ने आखिरी ओवर करने आये मुकेश के ओवर में 3 छक्के जड़े। कोलकाता की पारी में केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट ईशांत शर्मा, एनरिक नॉर्खिया, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने लिए। वहीं एक विकेट मुकेश कुमार को मिला।