दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में शानदार जीत दर्ज की। दिल्ली ने सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 59 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने अपने इन फॉर्म बल्लेबाजी क्रम के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 196 रन बनाए। उसके लिए मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक जमाते हुए नाबाद 53 रनों की पारी खेली। बेंगलोर पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।
पिछले मैच में फॉर्म में वापसी करने वाले उसके कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी इस मैच में शांत रहा और युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल का भी।
पडिकल के सलामी जोड़ीदार एरॉन फिंच (13) को पहले ही ओवर में दो जीवनदान मिल गए थे और फिर दूसरे ओवर में शिखर धवन ने भी उनका कैच छोड़ दिया। तीन कैच छोड़ने के बाद दिल्ली ने तीन कैच पकड़ कर बेंगलोर का स्कोर 43/3 कर दिया। यहां से दिल्ली के फील्डरों का जो कैच पकड़ने का सिलसिला शुरू किया वो आखिरी तक चला, नौ में से सात बल्लेबाज कैच आउट हुए।