दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक और बड़ा झटका, तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया हुए कोविड पॉज़ीटिव
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक और बड़ा झटका लग चुका है। दिल्ली के स्टार तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए हैं। दिल्ली के खेमे से सामने आ रही इस
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक और बड़ा झटका लग चुका है। दिल्ली के स्टार तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए हैं। दिल्ली के खेमे से सामने आ रही इस खबर ने एक बार फिर से खलबली मचा दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नॉर्खिया नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आए थे लेकिन क्वारंटीन में रहते हुए ही वो कोविड पॉज़ीटिव पाए गए हैं। नॉर्खिया पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज मध्य में छोड़कर भारत आए थे और यहां पर आईपीएल की शुरुआत से पहले अपना सात दिनों का क्वारंटीन पूरा कर रहे थे।
Trending
नॉर्खिया से पहले टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी कोरोना पॉज़ीटिव पाए जा चुके हैं और यही नहीं इसके अलावा पिछले सीज़न में टीम की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण इस पूरे सीज़न से पहले ही बाहर हो चुके हैं।
अय्यर की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे हैं और अपनी कप्तानी में वो दिल्ली को चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में सात विकेट से हरा चुके हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नॉर्खिया की गैरमौजूदगी टीम को कितना परेशान करती है।